Start Stop Hindi Lyrics – Laxmii
Start Stop lyrics in Hindi from the movie Laxmii, sung by Raja Hasan.
Song Title: Start Stop
Movie: Laxmii
Singer: Raja Hasan
Lyrics: Tanishk Bagchi
Music: Vayu
Music Label: Zee Music Company
Start Stop Lyrics in Hindi

यात्रियों से निवेदन है की
अपनी कुर्सी की पेटी बाँध के
सत्तले हो जायें
क्यूँ की इस रेल गाड़ी से
बाहर जाने का
कोई द्वार नही है
स्टार्ट स्टॉप
स्टार्ट स्टॉप
ऐ राजा बजा ना
अरे दिल का कबूतर
मोहब्बत के स्कूटर पे
आया है प्यार कर ले
ऐ ठुमका लगा दो
उठा दो टोरनेडो
तू आ दिल पे वार कर ले
करले ना रे
अरे दिल का कबूतर
मोहब्बत के स्कूटर पे
आया है प्यार कर ले
ऐ ठुमका लगा दो
उठा दो टोरनेडो
तू आ दिल पे वार कर ले
हे ओ मेरी मैना
ओ मेरी मैना
लूटे क्यूँ चैना
आजा दोनों करे
फ्लाइ फ्लाइ फ्लाइ फ्लाइ
स्टार्ट स्टॉप
स्टार्ट स्टॉप
ऐ राजा बजा
स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट
स्टॉप स्टॉप स्टॉप
हमारी बीट पे डांस
करने के लिए धन्यवाद
खाना खा के जाइयेगा