Song: Dil Tera Hindi Lyrics
Movie: Indoo Ki Jawani,
Singer: Benny Dayal, Neeti Mohan,
Music: Rochak Kohli,
Lyrics: Gurpreet Saini, Gautam G Sharma,
Music Production Mix & Master: Aditya Dev,
Music Label: T-Series,
Dil Tera Lyrics in Hindi
रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया
मुझको तेरा महबूब बनाया
कैसे फ़रमायें किसको समझाएँ
तारीफ़ तेरी मुश्क़िल
हो रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया
मुझको तेरा महबूब बनाया
कैसे फ़रमाएँ किसको समझाएँ
तारीफ़ तेरी मुश्क़िल
कश्मीर भी देखा नहीं कन्याकुमारी
लड़की मिली ना तेरे जैसी प्यारी
तुझको जो पाया तब से पगलाया
मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल
दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा
दिल तेरा तेरा हुआ रे हुआ रे
पास आके तू मिल ज़रा ज़रा
होने दे जो हुआ रे
अगर तुझसे हाए
अगर तुझसे लड़ाया मैंने इश्क़ ओ जाना
कहेगा उठाया मैंने रिश्क ज़माना
फिर भी सताया हाए
जान ले जाए हाए
नज़रें तेरी क़ातिल
हा हा हाथ लगाए जो तू लगे चिंगारी
चोरी चोरी कर जाए चोरी बाज़ारी
तू ही है वो बोय तुझपे ही तो आए
मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल
दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा
दिल तेरा तेरा हुआ रे हुआ रे
पास आके तू मिल ज़रा ज़रा
होने दे जो हुआ रे
बंद हुआ मनचला
जैसे पानी का हो कोयी बुलबुला
ख़्वाबों में तेरे रह गया
मेरा ब्रेन मेरा हार्ट
ब्रेन मेरा हार्ट
ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल
दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा
दिल तेरा तेरा हुआ रे हुआ रे
पास आके तू मिल ज़रा ज़रा
होने दे जो हुआ रे
दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा
दिल तेरा तेरा हुआ रे हुआ रे
पास आके तू मिल ज़रा ज़रा
होने दे जो हुआ रे