Song Title: Rubaru
Movie: Ginny Weds Sunny
Singer: Kamal Khan
Lyrics: Peer Zahoor
Music: Jaan Nissar Lone
Music Label: Sony Music India
Singer: Kamal Khan
Lyrics: Peer Zahoor
Music: Jaan Nissar Lone
Music Label: Sony Music India
Rubaru Lyrics in Hindi
हाँ.. ओ..
वो रूबरू खड़े
है मगर फासले तो है
वो रूबरू खड़े
है मगर फासले तो है
नज़रों ने दिल की बात कही
लब सिले तो हैं
हाँ वो रूबरू खड़े
हैं मगर फासले तो हैं
हो.. होए..
हर मोड़ पे मिलेंगे हम
ये दिल लिए हुए
हर बार चाहे तोड़ दो
वो हौंसले तो हैं
आखिर को रंग ला गयी
मेरी दुआ ये दिल
हम देर से मिले हो सही
लेकिन मिले तो हैं
वो रूबरू खड़े
है मगर फासले तो है
मंज़िल भी कारवाँ भी तू
और हमसफर भी तू
वाकिफ तुम ही से प्यार के
सब काफिलें तो हैं
माना के मंज़िलें अभी
कुछ दूर है मगर
मिलकर वफा की राह पे
हम तुम चले तो हैं
हाँ.. हो..
वो रूबरू खड़े
हैं मगर फासले तो हैं
वो रूबरू खड़े
है मगर फासले तो है
नज़रों ने दिल की बात कही
लब सिले तो हैं
वो रूबरू खड़े
है मगर फासले तो हैं हाये
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]