Song Title: Tum Aur Main Hindi Lyrics
Singers: Nikitaa, Nikhil D’souza,
Composed by: Nikitaa ,Mukund Komanduri,
Lyrics: Nikitaa, Kunaal Vermaa,
Mixed and Mastered in Los Angeles By Aaron Zepeda,
Music Label: Sony Music India,
Tum Aur Main Lyrics in Hindi
तैनु मिलके जी पायें
मेरी दुआऐं सारी रंग लयी हैं
मैं क्या जानू तेरे बिना
जीना क्या है तू ही सिखला
तुझे ख़बर है ना
तुझे ख़बर है ना
मेरी सूरत मेरी बातें
पर दिन भर बिन सारी रातें
सब तेरी सब तेरी
अब तू ही रही है मेरी
मेरी सूरत मेरी बातें
बोले दिन भर दिन सारी रातें
सब तेरी सब तेरी
अब तू ही रही है मेरी
अब मेरी ये ज़िंदगी है
तेरे लिए तेरे लिए
बस तुम और मैं
हो तैनु चाहे हर सजदे में
हवे तू ही हर लम्हें में
आँखें मेरी ख़्वाब तेरा
तू ही कल तू आज मेरा
तुझे ख़बर है ना
तुझे ख़बर है ना
चुपके से यूँ तुझमें
ख़ुशबू मेरी रुक जाऊँ
तेरी बहती साँसों में
बस मैं ही मैं बस जाऊँ
चुपके से यूँ तुझमें
ख़ुशबू मेरी रख जाऊँ
तेरी बहती साँसों में
बस मैं ही मैं बस जाऊँ
अब मेरी ये ज़िंदगी है
तेरे लिए तेरे लिए
बस तुम और मैं