oh maa meri pat rakhiyo sada Bhajan Lyrics
ओ माँ मेरी पत रखियो सदा, लाटावालिए,
दुखिया को, पापन को, दे दे सहारा,
तेरा मंदिर है न्यारा,
मुझे भी दे उजियारा,
मिटे मन का अंधियारा,
ओ माँ मेरी ओ माँ मेरी
मोह माया के तोड़ के बंधन,
तेरे द्वारे आ गई जोगन,
कोई नही मेरा तेरे सिवा, लाटावालीये,
कोई नही मेरा तेरे सिवा, लाटावालीये,
मे दुखियारी शरण तिहारी,
झोली है खाली,
में आयी बन के सवाली,
ओ माता लाटावाली,
उचे मंदिरावली,
ओ मा मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये.
सूनी सूनी गोद भरे तू,
माता सब के कष्ट हरे तू,
कोई नही मेरा तेरे सिवा, लाटावालीये,
कोई नही मेरा,
तेरे सिवा लाटावालीये,
पूजा के श्रद्धा के,
जो फूल लाए,
वो जो माँगे सो पाए,
तू बिगड़ी बात बनाए,
तू सब के भाग्य जगाए,
ओ मा मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये
माता तु है शक्ति शाली,
जग मे तेरी ज्योत निराली,
कोई नही मेरा,
तेरे सिवा लाटवालिए,
कोई नही मेरा,
कोई नही मेरा,
तेरे सिवा लाटवालिए.
युग युग से भक्तो के,
दुखड़े निवारे,
शहंशाह आए द्वारे
और जैसे अटक नज़ारे
तेरी शक्ति से हारे
ओ मा मेरी पाट
राखियो सदा लाटवालिए,
दुखियाँ को पापन को,
दे दे सहारा,
तू बिगड़ी बात बनाए,
तू सब के भाग्य जगाए,
ओ माता लाटावाली,
ओ उचे मंदिरावाली,
ओ मा मेरी पत रखियो सदा लाटावालीये
माँ मेरी पत रखियो सदा, लाटावालिए,
दुखिया को, पापन को, दे दे सहारा |
तेरा मंदिर है न्यारा,
मुझे भी दे उजियारा,
मिटे मन का अंधियारा,
ओ माँ मेरी ओ माँ मेरी ||
- भंगिया पी गए भोलेनाथ Bhajan Lyrics
- भोलेनाथ मुझे तुम मत रोको मुझे बाबुल के घर जाना है Bhajan Lyrics
- दशरथ तीन बचन गए हार वन की करो राम तैयारी Bhajan Lyrics
- देखो शबरी के खुल गए भाग कुटिया में राम आ गए Bhajan Lyrics
- मेरी सुनियो भोलेनाथ तेरे जोड़ू दोनों हाथ Bhajan Lyrics
- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ( ravindra jain ) Bhajan Lyrics
- मन में श्याम बसा है Bhajan Lyrics
- सीता राम दरश रस बरसें Bhajan Lyrics
- हम तेरे शहर में आए है मुसाफिर की तरह Bhajan Lyrics
स्वरअनुराधा पौडवाल