aao hanuman ji Bhajan Lyrics
आओ हनुमान जी आओ हनुमान जी,
भाव भक्तों से तुमको करते,
कोटि-कोटि प्रणाम जी
घूंघर घूंघर बाल तुम्हारे,
सिर पर मुकुट संभाले हो,
माथे चंदन राम नाम का,
कानन कुंडल डाले हो,
सब में आप महान जी,
मेरे भगवान जी,
भाव भक्तों से तुमको करते,
कोटि-कोटि प्रणाम जी
लाल लंगोटा वज्र हाथ में,
आप प्रभु जी धारे हैं,
सब देवों में संकटमोचन,
आप देवता न्यारे हैं,
करें तुम्हारा ध्यान जी,
तुम हो मेरे प्राण जी,
भाव भक्तों से तुमको करते,
कोटि-कोटि प्रणाम जी
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
तेरा पार न पाया कोई,
सब द्वारो में द्वारा तेरा,
और न दूजा द्वारा कोई,
राजेंद्र का रख मान जी,
दे दो आतम ज्ञान जी,
भाव भक्तों से तुमको करते,
कोटि-कोटि प्रणाम जी
- भंगिया पी गए भोलेनाथ Bhajan Lyrics
- भोलेनाथ मुझे तुम मत रोको मुझे बाबुल के घर जाना है Bhajan Lyrics
- दशरथ तीन बचन गए हार वन की करो राम तैयारी Bhajan Lyrics
- देखो शबरी के खुल गए भाग कुटिया में राम आ गए Bhajan Lyrics
- मेरी सुनियो भोलेनाथ तेरे जोड़ू दोनों हाथ Bhajan Lyrics
- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ( ravindra jain ) Bhajan Lyrics
- मन में श्याम बसा है Bhajan Lyrics
- सीता राम दरश रस बरसें Bhajan Lyrics
- हम तेरे शहर में आए है मुसाफिर की तरह Bhajan Lyrics
गीतकार गायक संगीतकार:- राजेंद्र प्रसाद सोनी