ज़रा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यों,
तू काला होकर भी जग से निराला क्यों..
मैंने काली रात को जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
मेरी कमली भी काली है,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे….
सखी रोज़ ही घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल काला,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे….
मैंने काली नाग पर नाच किया,
और काली नाग को नाथ लिया,
नागों का रंग काला,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे….
सावन में बिजली कड़कती है,
बादल भी बहुत बरसतें है,
बादल का रंग काला,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे….
सखी नयनों में कजरा लगाती है,
और नयनों में मुझे बिठाती है,
कजरे का रंग काला,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे….
- बुला रही राधा गुजरिया तू झूलन आजा सांवरिया Bhajan Lyrics
- भंगिया पी गए भोलेनाथ Bhajan Lyrics
- भोलेनाथ मुझे तुम मत रोको मुझे बाबुल के घर जाना है Bhajan Lyrics
- दशरथ तीन बचन गए हार वन की करो राम तैयारी Bhajan Lyrics
- देखो शबरी के खुल गए भाग कुटिया में राम आ गए Bhajan Lyrics
- मेरी सुनियो भोलेनाथ तेरे जोड़ू दोनों हाथ Bhajan Lyrics
- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ( ravindra jain ) Bhajan Lyrics
- मन में श्याम बसा है Bhajan Lyrics
- सीता राम दरश रस बरसें Bhajan Lyrics
कृष्ण भजन लिरिक्स