जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
प्यारा प्यारा दरस दिखाया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
मीठी मीठी मुरली सुनाया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे..
शिमला मसूरी हम नहीं जाएँ,
हमको तो वृन्दावन ही भाये,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
मथुरा के दर्शन कराया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे..
DJ की धुन पे हम नहीं नाचे,
हम तो मुरली की धुन पे ही नाचे,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
हमारे संग रास रचाया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे..
फिल्मी गानो को हम नहीं गायें,
हम तो श्याम भजन ही गायें,
जल्दी जल्दी सांवरे बुलाया करो,
हरी नाम कीर्तन कराया करो,
जल्दी जल्दी सांवरे..
- ओ ता खाँदा है मखना दे पेड़े भजन लिरिक्स
- ज़रा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला क्यों भजन लिरिक्स
- तुमने ठुकराया कान्हा तो कहां पर जाऊंगा भजन लिरिक्स
- कान्हा बरसाने में आय जइयो भजन लिरिक्स
- आरती कुंज बिहारी की भजन लिरिक्स
- उठ के सवेरे जेहड़े सोहने दर्शन पावदे भजन लिरिक्स
- मीरा बाई एकेली खड़ी भजन लिरिक्स
- मै तुर जाना माये नी हारा वाले दे नाल भजन लिरिक्स
- ना मैं चूनरी रंगी है ना मैं चोला रंगया भजन लिरिक्स
कृष्ण भजन लिरिक्स