अपना फर्ज निभा दो खाटू श्याम भजन
अपना फर्ज निभा दो,
मेरे खाटू वाले,
आंखे तरस रही है,
तेरे दर्श को बाबा,
हर पल बरस रही है,
मेरे दिल का ना पूछो,
क्या हाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी।।
छोटा घर हैं मेरा बाबा,
उसमे भी परेशानी,
और किसी को क्या कहना,
जो तुमने ही ना मानी,
मेरी अर्जी सुनलो,
दुखड़े दूर भगादो,
देखो हार रहा हूँ,
अपना फर्ज निभा दो,
कुछ करके दिखा दो,
कमाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी।।
तीन बाण धारी के बाबा,
लीला तेरी न्यारी,
हार कभी ना सकता जिसके,
संग तेरे है यारी,
मुझको भी अपनालो,
मैं फिरता मारा मारा,
इस झूठी दुनिया में,
बन जाओ मेरा सहारा,
सीधी कर दो हाँ जीवन की,
चाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी।।
‘मित्तल’ के तो दिल में बाबा,
बस गया तेरा चेहरा,
हर पल तेरी बाते करता,
रंग चढ़ा है गहरा,
मेरे मात पिता की,
लम्बी उमरे कर दो,
मेरी भाई बहन के,
सर पे हाथ भी रख दो,
फिर रसिया को रखलो,
जिस हाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी।।
मेरे खाटू वाले,
आंखे तरस रही है,
तेरे दर्श को बाबा,
हर पल बरस रही है,
मेरे दिल का ना पूछो,
क्या हाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी।।
Bhajan Singer – Kanhiya Mittal Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi