मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे हम हुए बावरे तू कहां
मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
तेरा रस्ता अखिया देखे,
लौट आ अब यहां,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
मैं फकीर हूं तू है दानी,
ज्ञान है तू और मैं अज्ञानी,
वो फिर तुझको छोड़ ना पाया,
जिसने तेरी महिमा जानी,
मैं अंधेरा घना,
रोशनी सा है तू,
मुझको अपनी झलक तो दिखा,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
सूख गई है मन की बगिया,
इसमें तू हरयाली भर दे,
मेरे मन के अंधेरे को,
मेरे कन्हैया पूनम कर दे,
हो वो कैसी डगर,
मैं चलूंगा अगर,
हाथ सर पे मेरे हो तेरा,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
हर पल कान्हा तुझको ध्याऊँ,
हर फल फूल का भोग लगाऊं,
विनती सुन ले दर्शन दे दे,
बस इतनी सी अर्ज सुनाऊ,
तुझको है यह कसम,
ले ले फिर से जनम,
पाप से भर गया ये जहां,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
तेरा रस्ता अखिया देखे,
लौट आ अब यहां,
मेरे यार साँवरे दिलदार साँवरे,
हम हुए बावरे तू कहां,
Bhajan Singer – Atul Bihari Das Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi