कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले भजन लिरिक्स
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।
Filmi Bhajan तर्ज – इस प्यार से मेरी तरफ।
गंगा जल से इन्हें नहलाओ,
सारे जमाने का इतर लगाओ,
फिर रंग बसंती चोला पहनाले,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।
सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के,
माथे पर रोली का टीका लगा के,
फिर आइना मेरे श्याम को दिखा दे,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।
कानों में कुण्डल वैजयंती माला,
दुल्हा लगे है नंद जी का लाला,
इन भक्तों को बराती बना ले,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।
नजर लगे ना राई नूण वारो,
श्याम परिवार को लागे बड़ा प्यारो,
कोर्इ प्रेम करके प्रेम से रिझाले,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi