सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया
केसर चन्दन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहारी,
मीठी मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे है तेरी,
सुनलो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया,
Filmi Bhajan तर्ज – उड़ जा काले कावा।
जब भी नैया डोली आया,
बनकर माझी तू,
चाल चली फिर तूफानों ने,
रखली बाजी तू,
घटा चढ़ी घनघोर कड़कती,
बिजली बारी बारी,
एक भरोसा तू ही मेरा,
एक भरोसा तू ही मेरा,
सांवरिया गिरधारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया,
आस भरोसा तू ही मेरा,
और कहाँ जाऊं,
बाबा कोई भूल हुई तो,
मैं माफ़ी चाहूँ,
दीनो के दातार दयालु,
बैठे छाव तुम्हारी,
तुम बिन कोण हमारो बाबा,
दुनिया मतलब गारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया,
चरण चाकरी तेरी करना,
अच्छा लगता है,
लहरी तू रूठे ना बाबा,
डर सा लगता है,
भक्त सदा भगवान भरोसे,
रहता अर्ज गुजारी,
तुम ना रखो लाज तो बाबा,
झूठी महिमा सारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया,
केसर चन्दन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहारी,
मीठी मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे है तेरी,
सुनलो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया,
Bhajan Singer – Uma Lahari Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi