इस जीवन को संवार दो खाटू वाले श्याम लिरिक्स
इस जीवन को संवार दो,
खाटू वाले श्याम।
दोहा – श्याम तेरी मूरत मोहिनी,
खींचे मन तेरी ओर,
मेरा मन तेरा हो गया,
मेरा चले न इस पर जोर।
इस जीवन को संवार दो,
खाटू वाले श्याम,
दुनिया सारी छोड़ के बाबा,
आया तेरे धाम,
तेरी जय हो श्याम,
बाबा श्री श्याम।।
चलकर जो भी आये बाबा,
श्याम तुम्हारी नगरी में,
भर जाती है उसकी झोली,
कृपा होती एक पल में,
तेरी चौखट पे मैं आया,
हर लो कष्ट तमाम,
तेरी जय हो श्याम,
बाबा श्री श्याम।।
जाने तेरी महिमा सारी,
दुनिया ये संसार,
खाटू वाले शक्ति तेरी,
है कितनी अपार,
लाखों नज़रें तुम पर टिकती,
आते खाटू धाम,
तेरी जय हो श्याम,
बाबा श्री श्याम।।
तेरी एक झलक की खातिर,
भक्त है सारे आते,
जो भी इस दुनिया से हारे,
तुम हारे के सहारे,
एक नज़र किरपा की कर दो,
‘राहुल’ है निष्काम,
तेरी जय हो श्याम,
बाबा श्री श्याम।।
इस जीवन को संवार दों,
खाटू वाले श्याम,
दुनिया सारी छोड़ के बाबा,
आया तेरे धाम,
तेरी जय हो श्याम,
बाबा श्री श्याम।।
Bhajan Singer – Rahul Joshi
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi