कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा लिरिक्स
कर लिया जिसने भरोसा,
वो नहीं पछतायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।।
मीरा ने करके भरोसा,
जहर प्याला पी लिया,
देर ना किन्ही प्रभु ने,
विष को अमृत कर दिया,
लाख हो दुश्मन ज़माना,
फिर भी वो बच जाएगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।।
है बड़ी शक्ति प्रभु के,
नाम और विश्वास में,
रोज राहें वो बुहारी,
राम जी की आस में,
प्रेम के वश होके झूठे,
बेर वो खा जायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।।
नाम की महिमा बड़ी तू,
रोज जप कर देखले,
आयेगा ऐसा मजा सब,
मस्तियां फीकी लगे,
तेरे हर रोएं में प्यारे,
श्याम ही छा जायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।।
आलूसिंह तज लाज जग की,
नाचता दरबार में,
जुड़ गया था तार उनका,
सांवरे सरकार से,
जब तलक है चाँद तारे,
यश ज़माना गायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।।
कर लिया जिसने भरोसा,
वो नहीं पछतायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।।
- जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं
- तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार था भजन लिरिक्स
- क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स
- जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है भजन लिरिक्स
- जब से निहारा श्याम तुम्हे पलकों ने झपकना छोड़ दिया
- तेरी भोली सी सूरत साँवरिया मेरे दिल में बसी जा रही है
- फागुण का महीना मेरे रुकते नहीं है पांव लिरिक्स
Bhajan Singer – Sanjay Mittal Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi