तू रखे जिस हाल में बाबा तेरा शुकर करूँ लिरिक्स
तेरा भरोसा तेरा सहारा,
काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
जो कुछ मेरे पास सांवरा,
तुझसे पाया है,
तेरे प्रेमियों से मैंने प्रभु,
प्रेम कमाया है,
तेरे प्रेमियों की मैं बाबा,
दिल से कदर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
नहीं शिकायत कोई तुमसे,
ना ही मन में पीर,
हर संकट में तू ही बंधाता,
मेरे मन को धीर,
जितना तूने दिया ख़ुशी से,
उसमे सबर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
हमको भी ऐ श्याम सांवरे,
थोड़ा प्रेम सिखा,
हम तेरे प्रेमी कहलाए,
ऐसी राह दिखा,
नेकी की राहों में बाबा,
मैं भी सफ़र करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू ही है पहचान हमारी,
तू ही मालिक है,
‘रोमी’ के परिवार का बाबा,
तू ही पालक है,
जब तक जीवन रहे ये मेरा,
तेरा जीकर करूँ,,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तेरा भरोसा तेरा सहारा,
काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
- सांवली सूरत जो तेरी देखि दीवाना तेरा मैं हो गया
- सांवरा तो प्रेम चाहे प्रेम करके देख ले लिरिक्स
- मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ
- श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है लिरिक्स
- आये सपने में बांके बिहारी ना होश मेरी होश में रही
- मेरी माँ ने मुझको खाटू का रस्ता दिखाया है लिरिक्स
- जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi