काली काली अल्को के हम है दीवाने भजन लिरिक्स
काली काली अल्को के हम है दीवाने,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले।।
ये रंगीले नैना बड़े ही निराले,
यह मीठे मीठे बैना बहुत ही निराले,
हमारी तरफ भी निगाहे घुमाले,
हमारी तरफ भी निगाहे घुमाले,
चरणों में रख ले हमें मुरली वाले,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले।।
मीरा को जैसे दिल से लगाया,
गोपियों के संग जैसे रास रचाया,
तू मुझको भी चरणों की धूलि बना ले,
तू मुझको भी चरणों की धूलि बना ले,
चरणों में रख ले हमें मुरली वाले,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले।।
भगतो पे अपने दया तू दिखा दे,
मुझको तू अपने चरणों में बिठा ले,
कहता है राधे रो रो के प्यारे,
कहता है राधे रो रो के प्यारे,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले।।
काली काली अल्को के हम है दीवाने,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले।।
गायक – श्री राहुल सहगल।
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi