ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा भजन लिरिक्स
ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा,
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है,
आ के तो देख मेरी हालत को,
बिन तेरे हर खुशी अधूरी है,
ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा।।
Filmi Bhajan तर्ज – ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा।
बन के हमदर्द मेरा हमसाया,
तू मेरी ज़िन्दगी में आया है,
प्यार अपनों से भी ज़्यादा किया मुझे तूने,
लोग कहते हैं तू पराया है,
लोग कहते हैं तू पराया है,
ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा।।
मेरे दिल से तेरा ही नाम निकले,
मैं जहां भी रहूं तेरा ध्यान रहे,
भूल के भी ना भूला पाऊं मैं तुझे बाबा,
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे,
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे,
ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा।।
याद आते हैं जब करम तेरे,
मेरी आंखों से अश्क बहते हैं,
तेरे अहसानों का बदला मैं चुकाऊं कैसे,
बहते आंसू ये मुझसे कहते हैं,
बहते आंसू ये मुझसे कहते हैं,
ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा।।
ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा,
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है,
आ के तो देख मेरी हालत को,
बिन तेरे हर खुशी अधूरी है,
ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा।।
- श्याम सुधा रस जिसको पीना आ जाता है भजन लिरिक्स
- इतनी खातिरी करवावे एको काई लागे भजन लिरिक्स
- मेरी ज़िन्दगी सवर जाए अगर तुम मिलने आ जाओ लिरिक्स
- तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ भजन लिरिक्स
- कभी तेरी चौखट ना छोड़ेंगे हम भजन लिरिक्स
- आजा आजा रे मुरली वाला रे श्याम बाट जोवे रे तेरी ग्वाल बाला
– भजन गायक – योगेश चतुर्वेदी
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi