चल बाबू बोल Chal Babu Bol Lyrics – Samar Singh, Antra Singh Priyanka, Jaydeep Verma
चल बाबू बोल Lyrics in Bhojpuri
कभी टाइम पे मिलने ना आती हो
तुम इतना क्यूँ सताती हो
कभी टाइम पे मिलने ना आती हो
तुम इतना क्यूँ सताती हो
कभी टाइम पे मिलने ना आती हो
तुम इतना क्यूँ सताती हो
कब मानोगी ना मेरी बात
तो कर लूँगा ब्रेकअप फ़ास्ट
चल बाबू बोल
हाय मेरे बाबू
सोना बोल
हाय मेरे सोना
लाड लड़ा
हाय मेरे लड्डू
प्यार जता
उफ़ मेरे तोता
बाबू बाबू करके रानी
हम को ना फुसलाओ
झूठे प्यार का नाटक कर के
हम को ना दिखला ओ
आफत मचाती है
तू इतना टेंशन देती हो
मिलने का भी टाइम नहीं
क्या एम.एल.ए की बेटी हो
बात तू सुन ले कान खोल के
काम करे सरे आम बोल के
एक बार डिमांड तो कर तू
तुझे रख देंगे सोने में तोल के
तेरे नाम से बदनाम है
पुरे यूपी में नाम हमारा
हम को करना हैं ब्रेकउप
अब भला करे भगवान तुम्हारा
जय भोलेनाथ
काम घर में बहोत पड़ा था
भाई बगल में मेरा खड़ा था
काम घर में बहोत पड़ा था
भाई बगल में मेरा खड़ा था
जब भाई से इतना डरती हो
तो मैसेज क्यूँ ना करती हो
ऐसा अब ना करना मेरी वार्निंग है लास्ट
चल डार्लिंग बोल
हाय मेरे डार्लिंग
तोता बोल
हाय मेरे तोता
जानू बोल
हाय मेरे जानू
कभी गलत ना हम को समझना
जगह दिलबे में अपना हो रखना
कभी गलत ना हम को समझना
जगह दिलबे में अपना हो रखना
लगता है कही तुम सेटिंग हो
फोनवा पर इतना वेटिंग हो
समर भी कुच्त बोलों
एक्सक्यूज़ मी तनि बाइ
चल बाबू बोल
हाय मेरे बाबू
सोना बोल
हाय मेरे सोना
प्यार जता
उफ़ मेरे तोता.
- जनता दरबार Janta Darbar Lyrics – Tuntun Yadav, Shilpi Raj
- कउवा हकनी Kauva Hakani Lyrics – Arohi Bhardwaj
- रहरी में सहरी Rahari Mein Sahari Lyrics – Vicky Raja, Anupma Yadav
- जिला के रंगदार Jila Ke Rangdar Lyrics – Shilpi Raj
- टिकुलिया Tikuliya Lyrics – Pradeep Prabhas
- हीरो जइसन लुक Hero Jaisan Look Lyrics – Tuntun Yadav, Khushi Kakkar
चल बाबू बोल Chal Babu Bol Lyrics – Samar Singh, Antra Singh Priyanka, Jaydeep Verma