Tum Aa Gaye Ho Song Detail
Song Title: Tum Aa Gaye Ho Noor Aa Gaya Hai
Movie: Aandhi (1975)
Singers: Kishor Kumar, Lata Mangeshkar
Music: R. D. Burman
Lyrics: Gulza
Tum Aa Gaye Ho Lyrics in Hindi
तुम आ गए हो
नूर आ गया है
तुम आ गए हो
नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुम से
वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह जिंदगी जा रही थी
तुम आ गए हो
नूर आ गया है
कहाँ से चले, कहाँ के लिए
ये ख़बर नहीं थी मगर
कोई भी सिर, जहाँ जा मिला
वहीं तुम मिलोगे
हो कहाँ से चले, कहाँ के लिए
ये ख़बर नहीं थी मगर
कोई भी सिर, जहाँ जा मिला
वहीं तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी
तुम आ गए हो
नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
तुम आ गए हो
नूर आ गया है
दिन डूबा नहीं, रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबों के दीये आँखों में लिए
वहीं आ रहे थे
हो दिन डूबा नहीं, रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबों के दीये आँखों में लिए
वहीं आ रहे थे
जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी
तुम आ गए हो
नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुम से
वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह जिंदगी जा रही थी
तुम आ गए हो
नूर आ गया है