Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana Hindi Lyrics- Aashiqui-धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
DETAILS :
Song Title: Dheere Dheere Se Meri Zindagi Me Aana Lyrics
Movie: Aashiqui
Singers: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Rani Malik
Year: 1990
Star Cast: Rahul Roy, Anu Aggarwal
Music label: T-Series
FULL LYRICS :
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
हो धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
जबसे तुझे देखा दिल को कहीं आराम नहीं
मेरे होठों पे एक तेरे सिवा कोई नाम नहीं
अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करते हैं और कोई काम नहीं
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
हो धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तूने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
और नींद चुरायी मीठी मीठी बातों में
तूने भी बेशक़ मुझे कितना तड़पाया
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया
आजा आजा अब कैसा शर्माना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
हो धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
More songs Lyrics :
- [तुम आ गए हो] Tum Aa Gaye Ho Lyrics- Aandhi | Kishore,Lata
- 20-20 – Welcome Back lyrics
- Aapke Pyaar Mein Hum Savarne Lage(आपके प्यार में हम)
- Aawaaz De Kahan Hai (Noor Jehan, Surendra, Anmol Ghadi)
- Ab Tere Bin Jee Lenge Hum Hindi Lyrics-Aashiqui | Kumar Sanu
- Abhi to party shuru hui hai English Lyrics-Badshah,Aastha Gill