Dil Chahte Ho Song Lyrics Hindi – Jubin Nautiyal, Payal Dev दिल चाहते हो
Song DETAILS :
Song Title:Dil Chahte Ho
Singer:Jubin Nautiyal, Payal Dev
Music:Payal Dev.
Lyrics: A. M. Turaz
Music Label: T-Series
FULL LYRICS :
दिल चाहते हो या जान चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
दिल चाहते हो या जान चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
दिल चाहते हो या जान चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
खुद के ही अंदर मर जाएंगे
गम ना कभी बाहर लाएंगे
हंसते हंसाते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
हंसते हंसाते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
दिल चाहते हो या जान चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
इश्क हमारा जग से जुदा है
खुशियां तुम्हारी हमारी वफा है
किस्मत अपनी पढ़ ली है हमने
तुम्हारे सिवा ना कुछ भी लिखा है
मुजरिम भी हम बन जाएंगे
देना अगर तुम सजा चाहते हो
हंसते हंसाते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
हम तो बने हैं तुम्हारी ही खातिर
तुम्हारे काम तो आएंगे आखिर
हममें हमारा तो कुछ भी नहीं है
जो तुम कहो बस वो ही सही है
हक में हमारे शौक से कर दो
करना अगर बद्दुआ चाहते हो
हंसते हंसाते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
दिल चाहते हो या जान चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
One thought on “Dil Chahte Ho Song Lyrics Hindi – Jubin Nautiyal, Payal Dev दिल चाहते हो”