Ek Ladki Bheegi Bhagi Si Hindi Lyrics – Ajay Keswani-एक लड़की भीगी भागी सी
DETAILS :
Song: Ek Ladki Bheegi Bhagi Si
Singer: Ajay Keswani
Lyrics: Varun Prabhudayal Gupta
Music: Hardik, Vicky
Starring: Ajay Keswani, Urvashi Rautela
Label: Saregama
FULL LYRICS :
Lyrics in Hindi
मिली एक अजनबी से
कोई आयेज ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
एक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातों में जागी सी
मिली एक अजनबी से
कोई आयेज ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
दिल ही दिल में चली जाती हैं
बिगड़ी बिगड़ी चली आती हैं
दिल ही दिल में चली जाती हैं
बिगड़ी बिगड़ी चली आती हैं
ढूंधलती हुई बलखाती हुई
सावन की सुनी रातों में
दोनो ही अजनबी थे
कोई आयेज ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
एक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातों में जागी सी
मिली एक अजनबी से
कोई आयेज ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
एक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातों में जागी सी
मिली एक अजनबी से
कोई आयेज ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है
मुझसे इतनी ना बात कर
की मैं याद बॅंकर रह जौन
मुझे इतना ना याद कर
की बस एक रात बनकर रह जौन