Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Jaan-E-Zigar Jaaneman Hindi Lyrics- Aashiqui
DETAILS :
Song Title: Jaan-E-Zigar Jaaneman Lyrics
Movie: Aashiqui
Singers: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem-Shravan
Director: Mahesh Bhatt
Music Label: T-Series
FULL LYRICS :
जानम.. जान-ए-जान..
जानम.. जान-ए-जहां..
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊंगी मैं सनम
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिली
मर जाऊँगा मैं सनम
ओ रोकेगा हमको
अब क्या ज़माना
मरके हमें है
वादा निभाना
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊंगी मैं सनम..
मैं फूलों से कलियों से तारों से
तेरी मांग भर दूंगा
मैं फूलों से कलियों से तारों से
तेरी मांग भर दूंगा
मैं साँसों की मेहेकी बहारों को
तेरे नाम कर दूंगा
मैं प्यार तुझसे करती हूँ
दिन रात आहें भारती हूँ
आहें भारती हूँ, आहें भारती हूँ
जान-ए-जिगर जानेमन
हम्म..
मुझको है तेरी कसम
हम्म..
तू जो मुझे ना मिली
हम्म..
मर जाऊंगा मैं सनम
हम्म..
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊंगी मैं सनम
बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे
मेरे दिन रात ना पूछो
बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे
मेरे दिन रात ना पूछो
जो दिल में छुपी है मेरे
हमनशीं वो बात ना पूछो
दो दिल जब धड़कते हैं
ऐसे ही तड़पते हैं
तड़पते हैं, तड़पते हैं
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊंगी मैं सनम
हो.. रोकेगा हमको
अब क्या ज़माना
मरके हमें है वादा निभाना
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊंगी मैं सनम
जानम.. जान-ए-जान..
जानम.. जान-ए-जहां..
जानम.. जान-ए-जान..
जानम.. जान-ए-जहां..