Agar Tum Saath Ho Lyrics
Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi
sung by the Singer Arijit Singh, Alka Yagnik, The Song Lyrics is written by Irshad Kamil, and music composed by AR Rahman., While Music label by T-Series.
Song Title अगर तुम साथ हो Agar Tum Saath Ho
Singers Arijit Singh, Alka Yagnik
Lyrics Irshad Kamil
Music AR Rahman
Agar Tum Saath HoSong Details
Song Agar Tum Saath Ho
Movie/AlbumTamasha (2015)
Singer(s) Arijit Singh , Alka Yagnik ,
Lyrics Irshad Kamil
Music AR Rahman
Music Label T-Series
Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi
पल भर ठहर जाओ ,
दिल ये संभल जाये,
कैसे तुम्हें रोका करूँ ||
,
मेरी तरफ आता ,
हर गम फिसल जाये,
आँखों में तुम को भरूं ||
,
बिन बोले बातें तुमसे करूँ ,
अगर तुम साथ हो ,
अगर तुम साथ हो ||
,
बहती रहती..,
नहर नदिया सी तेरी दुनिया में,
मेरी दुनिया है तेरी चाहतो में,
मैं ढल जाती हूँ तेरी आदतो में,
अगर तुम साथ हो ||
,
तेरी नजरों में है तेरे सपने ,
तेरे सपनों में है नाराजी,
मुझे लगता है के बातें दिल की ,
होती लफ्जों की धोखेबाजी ||
,
तुम साथ हो या ना हो ,
क्या फर्क है ,
बेदर्द थी जिन्दगी बेदर्द है ,
अगर तुम साथ हो ,
अगर तुम साथ हो ||
,
पलकें झपकते ही ,
दिन ये निकल जाए ,
बैठी बैठी भागी फिरूँ ||
,
मेरी तरफ आता ,
हर गम फिसल जाए ,
आँखों में तुम को भरूं ||
,
बिन बोले बातें तुमसे करूँ ,
अगर तुम साथ हो ,
अगर तुम साथ हो ||
,
तेरी नजरों में है तेरे सपने ,
तेरे सपनों में है नाराजी,
मुझे लगता है के बातें दिल की ,
होती लफ्जों की धोखेबाजी ||
,
तुम साथ हो या ना हो ,
क्या फर्क है ,
बेदर्द थी जिन्दगी बेदर्द है ,
अगर तुम साथ हो ||
,
दिल ये संभल जाये,
अगर तुम साथ हो ,
हर गम फिसल जाये,
अगर तुम साथ हो ,
दिन ये निकल जाये ,
अगर तुम साथ हो ,
हर गम फिसल जाये..
- तेरी यादें TERI YAADEIN LYRICS
- रास्ते मुड़ गये RASTE MUR GAYE LYRICS
- समझ ना पाओगे SAMAJH NA PAAOGEY LYRICS
- मछली MACHHLI LYRICS Pawni Pandey- Glam Angel Studio
- याद पिया की आये YAAD PIYA KI AAYE LYRICS
- नाच NAACH LYRICS Dream Girl 2
- DIL KA TELEPHONE 2.0 LYRICS Dream Girl 2
- SUN SAJNI LYRICS SatyaPrem Ki Katha