You are currently viewing झूमे तो पठान Jhoome Jo Pathaan Lyrics in Hindi – Arijit Singh, Sukriti Kakar

झूमे तो पठान Jhoome Jo Pathaan Lyrics in Hindi – Arijit Singh, Sukriti Kakar

झूमे तो पठान Jhoome Jo Pathaan Lyrics in Hindi – Arijit Singh, Sukriti Kakar

तुमने मोहब्बत करनी है,
हुँने मोहब्बत की है,
इस दिल के अलावा किसी से भी,
ना हुँने इजाज़त ली है,

हुनर है ये भी इश्क़ का,
किसी किसी को आता है,
जान लूटा के दुश्मन की,
हुँने हिफ़ाज़त की है,

बात करते हैं हज़ारों हज़ारों,
है तज़ुर्बा हूमें यारों हन यारों,

बात करते हैं हज़ारों,
है तज़ुर्बा हमें यारों,

ऐसी है अदा,
बाँध लून हवा,
मुझ पे वो खुदा,
दिल से दुआ बरसाए,
झूमे जो पठान मेरी जान,
महफ़िल ही लूट जाए,
दे दे जो ज़ुबान मेरी जान,
उसपे मार मिट जाए,

झूमे जो पठान मेरी जान,
महफ़िल ही लूट जाए,
दे दे जो ज़ुबान मेरी जान,
उसपे मार मिट जाए,

मुकाबला कैसे हम करते हैं यार,
अबकी बार तरीका हम बताएँगे,
तरीका हम बताएँगे,

कैसे दुश्मन पे,
हम मरते हैं यार,
अबकी बार तरीका हम बताएँगे,
तरीका हम बताएँगे,

यार कर्दे जो इशारा इशारा,
दिल मैं दे डून दुबारा दुबारा,
यार कर्दे जो इशारा,
दिल मैं दे डून दुबारा,

प्यार का नशा ऐसा है चढ़ा,
होके यून फिदा,
दुश्मन गले लग जाए,

झूमे जो पठान मेरी जान,
महफ़िल ही लूट जाए,
दे दे जो ज़ुबान मेरी जान,
उसपे मार मिट जाए,

झूमे जो पठान मेरी जान,
महफ़िल ही लूट जाए,
दे दे जो ज़ुबान मेरी जान,
उसपे मार मिट जाए

Jhoome Jo Pathaan Lyrics in Hindi

Leave a Reply