You are currently viewing काला जादू Kaala Jaadu Lyrics in Hindi – Freddy

काला जादू Kaala Jaadu Lyrics in Hindi – Freddy

काला जादू Kaala Jaadu Lyrics in Hindi – Freddy

Kaala Jaadu Lyrics
Kaala Jaadu Lyrics in Hindi

sung by the Singer Arijit Singh, Nikhita Gandhi, The Song Lyrics is written by Irshad Kamil, and music composed by Pritam., While Music label by Tips Official.

Kaala JaaduSong Details

Song Kaala Jaadu
Movie/AlbumFreddy 2022
Singer(s) Arijit Singh , Nikhita Gandhi ,
Lyrics Irshad Kamil
Music Pritam
Music Label Tips Official

Kaala Jaadu Lyrics in Hindi

तू मेरी हो गयी है,
ये खबर तो नही है,
तुझको बाहों के घेरे में,
छुपके से आजा बाँधु,

होता ईश्क़े में,
कोई ना कोई तो काला जादू,

ना फिकर है ना फितूरी,
है इश्क़ ही तो ज़रूरी,
ये तो शैतानो को भी,
कर देता है पूरा साधु,

होता ईश्क़े में,
कोई ना कोई तो काला जादू,

दिल तेरा सर तेरा,
गहरा है गहरा है,
तू है समुंदर,
तू सेहरा है सेहरा है,
कला जादू..,

जीना भी तुझको है,
चलना भी तुझमे है,
मैं तुझमे चलता हूँ,
तू मुझमे ठहरा है,

होता है मीठा ज़हर,
पागलपन की है कोई लहर,
ये तो ढाता है दिल पे कहर,
वीराना..,

करदे ये सारा शहर,
इसमें कोई आसानी नही,
ये तो है आग पानी नही,
जल जाना,

शोलों में भी मज़ा है,
जीने की ये वजह है,
इसके बदले में चाहूं तो,
अपनी मैं जान भी दे दूं,

होता ईश्क़े में,
कोई ना कोई तो काला जादू,

दिल तेरा सर तेरा,
गहरा है गहरा है,
तू है समुंदर,
तू सेहरा है सेहरा है,
कला जादू..,

जीना भी तुझको है,
चलना भी तुझमें है,
मैं तुझमें चलता हूँ,
तू मुझमें ठहरा है,

दिल तेरा सर तेरा,
गहरा है गहरा है,
तू है समुंदर,
तू सेहरा है सेहरा है,
कला जादू..,

जीना भी तुझको है,
चलना भी तुझमें है,
मैं तुझमें चलता हूँ,
तू मुझमें ठहरा है

Music Video of Kaala Jaadu Song

Leave a Reply