Tere Sang Hindi Lyrics- Satellite Shankar by Arijit Singh
DETAILS :
Singer(गायक) Arijit Singh, Aakanksha Sharma,
Music (संगीत) Mithoon,
Lyric(गीत) Mithoon,
Movie(चित्रपट) Satellite Shankar,
FULL LYRICS :
हमसे तेरा रिश्ता क्या है
शायद कोई समझेगा ना
दिल से धड़कन रूह से जीवन
सदियों का मौसम से जैसा
इस बंधन को खाने ना दूँ
सौ जन्मों तक इसमें जी लूँ
तेरी खातिर जन्नत को भी
हंसते हंसते रूकसत कर दूँ
आसमां भी कम लगे मुझको
इतनी उल्फत जो तुमसे है मुझको
जो खुदा भी मांग ले तुझको
चाहे कुछ भी हो
ना में दूँ तुमको
मर भी जाउँगा तो लौट आऊँगा
बस तेरे संग जीने को
हे हे..
कैसे मोहब्बत करूँ
दो दिन की ज़िन्दगी में
कैसे समन्दर भरूं
मैं प्यार कर लूँ
मुझको ये खुशकिस्मती दे
पूरा आसमां भी कम लगे मुझको
इतनी उल्फत जो तुमसे है मुझको
जो खुदा भी मांग ले तुझको
चाहे कुछ भी हो
ना में दूँ तुमको
मर भी जाउँगा तो लौट आऊँगा
बस तेरे संग जीने को
हे हे..