Khair
Khair lyrics in Hindi sung by the Singer/Rapper Badshah, The Song is written by Badshah, and music composed by Badshah., While Music label by Badshah.
Song Title Khair
Singers Badshah
Lyrics Badshah
Music Badshah
Khair Lyrics in Hindi
अब वो केयर नहीं करती,
दिल में जो बातें हैं,
वो शेयर नहीं करती,
रोती भी नहीं,
लेकिन हंसी भी नहीं है,
लगता है जैसे,
उसके बस की ही नहीं है,
गिव अप कर चुकी है वो ये,
काफ़ी हर्ट हो चुकी है वो ये,
जो कभी सोना चाँदी,
डाइअमंड होती थी उसके लिए,
डर्ट हो चुकी है वो ये,
और ये पता है उसे,
लेकिन क्यों ऐसा लगे,
ना कोई खाता है उसे,
वो अब भी रानी ही है,
कोई बताए उसे,
ये माथे पे शिकन है जो,
कोई हटाये उसे,
दे दुआएं उसे,
क्यों कोई भला रुलाये उसे,
वो हंसने को तैयार बैठी है,
कोई हंसाए उसे,
कोई फिर से पालकों पे,
बिठाये उसे,
समझाए उसे ये की,
उसकी आंखों की चमक है,
महंगी दुनिया के किसी भी,
हीरे की कीमत से,
सूरत की धानी है,
लेकिन मालकिन लगे,
किसी सल्तनत की सीरत से,
उसके आशुओं के लायक,
इस ज़मीन पर कोई नहीं,
किस च**तिये के पीछे,
वो इतनी रातें सोया नहीं,
पर कोई नहीं,
ऊपर वाले के खेल,
अलग हैं अजब हैं,
वो संभल लेगा,
वो फिर से चहकने लगेगी,
ऐसा कोई कर कमाल देगा,
उसका अच्छा सोचने वालों की,
तारकी होने लगेगी,
बता रहा हूं मैं,
उसका बुरा सोचने वालों का,
कर वो बुरा हाल देगा,
जहां से गुजरेगी,
फिर से गुलाब और चमेली के,
फूल खिलेंगे,
सूरज भी चमकेगा,
और बारिश भी होगी,
रेन्बोज़ बनेगा,
महकने लगेगा सच में,
सब महकने लगेगा,
तेरा मेरा क्या है,
हम फिर कभी और मिलेंगे,
खैर!,
गॉटा लेट यू गो..,
- Players Lyrics in English (Translation) – Badshah, Karan Aujla, Devika Badyal
- Aashiqui Lyrics in English (Translation) – Cirkus
- Khair Lyrics in English (Translation) – Badshah | 3 AM Sessions
- Heartless Hindi Lyrics- Badshah, Aastha Gill हार्टलेस
- abhi to party shuru hui hai Hindi Lyrics-Badshah,Aastha Gill
- Chandigarh Mein Hindi Lyrics-Good Newwz|Badshah, Harrdy
Khair Song Detail
Song Khair
Movie/Album3 AM Sessions (2022)
Singer(s) Badshah ,
Lyrics Badshah
Music Badshah
Music Label Badshah