हरियाणवी भजन अरे र दिये छोटे छोटे लाडू बाबा ने कर दिया जादू
गायक – नरेंद्र कौशिक जी।
अरे र दिये छोटे छोटे लाडू,
बाबा ने कर दिया जादू।।
जब दो लाड्डू खाये भवन में,
चक्कर लागया चढण बदन में,
अरे र एख दिखण लगाया साधू,
बाबा ने कर दिया जादू,
अर र दियें छोटे छोटे लाडू,
बाबा ने कर दिया जादू।।
भैरव के पायांं में पड़ गया,
प्रेत राज की पौड़ी चढ़ गया,
अरे र पेशी पे पेशी लादयुं,
बाबा ने कर दिया जादू,
अर र दियें छोटे छोटे लाडू,
बाबा ने कर दिया जादू।।
चक्र सात समाधि के लाये,
साख जलेभी के दो खाये,
अरे र एक लाल लंगोट चढ़ादयुं,
बाबा ने कर दिया जादू,
अर र दियें छोटे छोटे लाडू,
बाबा ने कर दिया जादू।।
संकट घणी आँख सी मिचे,
कोये मनः तीन पहाड़ पे खींचे,
अरे र काली की धोक मरादयुं,
बाबा ने कर दिया जादू,
अर र दियें छोटे छोटे लाडू,
बाबा ने कर दिया जादू।।
समशेर वर्मा ने सुरति लादि,
राम अवतार ने सुरति लादि,
अशोक भगत भी स भड़भागि,
अरे र कौशिक के बोल सुणादयुं,
बाबा ने कर दिया जादू,
अर र दियें छोटे छोटे लाडू,
बाबा ने कर दिया जादू।।
अरे र दिये छोटे छोटे लाडू,
बाबा ने कर दिया जादू।।
- श्यामा जी कद म्हारी विनती सुणोला भजन लिरिक्स
- माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है भजन लिरिक्स
- तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है भजन लिरिक्स
- मैया ओ गंगा मैया पूर्णिमा दीदी भजन लिरिक्स
Pingback: मेरा श्याम सलौना है सारे जग से न्यारा है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections