कृष्ण भजन अहसान तेरा कैसे उतारे जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे
Singer – Sagorika Banerjee
तर्ज – सागर किनारे दिल ये।
अहसान तेरा कैसे उतारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।
तेरे दर पे आके जब आँख रोई,
तेरे दर पे आके जब आँख रोई,
तूने किया जो करता ना कोई,
तूने किया जो करता ना कोई,
हाथों से पोंछे आंसू हमारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।
मेरी ज़िन्दगी की खुशियाँ है तुमसे,
मेरी ज़िन्दगी की खुशियाँ है तुमसे,
कभी रूठना ना बाबा तू हमसे,
कभी रूठना ना बाबा तू हमसे,
निकल जाए उस पल प्राण हमारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।
चलते है तेरे चलते शान से बाबा,
चलते है तेरे चलते शान से बाबा,
दिया तूने ‘श्याम’ को किस्मत से ज्यादा,
दिया तूने ‘श्याम’ को किस्मत से ज्यादा,
जीवन किया है नाम तुम्हारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।
अहसान तेरा कैसे उतारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।
- मुझे पास बुला लो बजरंगी चरणों से लगा लो बजरंगी
- बंगला दिया गाड़ी दी कारोबार दिया भजन लिरिक्स
- बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई भजन लिरिक्स
- म्हारा बाबा हनुमान म्हारा दाता हनुमान भजन लिरिक्स
Pingback: किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: कुनदी खोले माने बताय दे बिन्जारा भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: बाबा भजन लिरिक्स Baba bhajan lyrics – Bhajan Collections