आया सावन देख चाल,
भोले की फ़ौज ने,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
सच्चे मन ते ध्यान करो,
भोले का रोज रे,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने।।
हरिद्वार में बहरी रे गंगा,
शिवकी जटा ते आरी स,
आवे कावड़िये दूर दूर त,
भोले किरपा भारी स,
भर के लोटा जल का चढ़ावे,
भोले की फ़ौज रे,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में।।
चांद सजया जो माथे पे,
सारी यो पीड़ा हारी स,
सारे जगत का प्राणपति यो,
शिव भोले भंडारी स,
तन पे रमी भभूत गले,
नागों की फौज रे,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में।।
सबकी बिगड़ी बात बनावे,
यो ऊंचे पर्वत वाला स,
तेरी भगति म मग्न रहवे,
राकेश पायला वाला स,
‘तुलसी’ लिखे महिमा तेरी,
इब क्यांका बोझ स,
गावे सुनीता नरेश महिमा,
इब तो मौज से,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में।।
आया सावन देख चाल,
भोले की फ़ौज ने,
मेरे बम लहरी का डमरू बाजे,
अपनी मौज में,
सच्चे मन ते ध्यान करो,
भोले का रोज रे,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने,
राजी राखे स बम भोला,
अपनी फ़ौज ने।।
रोशन स्वामी “तुलसी।
हरियाणवी भजन आया सावन देख चाल भोले की फ़ौज ने भजन लिरिक्स
आया सावन देख चाल भोले की फ़ौज ने भजन लिरिक्स
- प्रेम का मार्ग बांका रे भजन लिरिक्स
- हरि का नाम सुमिर सुखधाम जगत में जीना दो दिन का भजन लिरिक्स
- तूने हीरा सो जन्म गवायो रे भजन बिना बावरे भजन लिरिक्स
- तनधारी जग में अवधु कोई नहीं सुखिया रे भजन लिरिक्स
Pingback: स्वागतं कृष्णा शरणागतं कृष्णा भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: खम्मा खम्मा रे म्हारा रुणीचे रा धणिया भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: हे लाड़ली किशोरी चरणों में मुझे बिठा लो भजन लिरिक्स – Bhajan Collections