आये है मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्स| Aaye Hai Mere Raghunath Bhajan Lyrics
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
सुनी भरत ने जब बात,
सिया राम के साथ सिया राम के साथ,
साथ हनुमान भी आये भरत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
जब सुनी राम के मुख से महावीर की गौरव गाथा,
बजरंगी के चरणों पर झुक गया भरत का माथा,
कहा भरत ने जोड़ के हाथ धन्य हुआ दर्शन पाके,
भरत मन में हर्षाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ,
हनुमान जो तुम न होते कौन संजीवनी लाता,
माँ सिया की सुध लेने को कौन है जो लंका जाता,
पातल से तुम ही नाथ राम और लखन को लाये,
भरत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ
श्री राम को तुमने हर संकट से तुमने सदा उबारा,
हर जनम में संकट मोचन रहूँगा ऋणी तुम्हारा,
मुझे रहेगा हरपल याद,
मुझे रहेगा हरपल याद काम तुम राम के आये,
भरत मन में हर्षाये,
राम जब वन से संग हनुमत को भी लाये,
आये है मेरे रघुनाथ आये है मेरे रघुनाथ
- जय हो गणपति भजन लिरिक्स
- जय हो जय हो गजानन तुम्हारी भजन लिरिक्स
- हे नाथ दयावानों के सिर मौर बता दो भजन लिरिक्स
- आँगन में आप पधारिये माँ गोरी के ललन भजन लिरिक्स
- खोले रे किस्मत का ताला शिव गोरा का लाला भजन लिरिक्स
- तुम ही देवता हो तुम ही मीत मेरे भजन लिरिक्स
Aaye Hai Mere Raghunath Bhajan Lyrics Avadhpati Ram BhajanLord Ram Youtube Video
Ram BhajanRaghunath Ji Ke Bhajanराम जी के भजनAaye Hai Mere Raghunath Bhajan Lyrics,आये है मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्स Avadhpati Ram BhajanLord Ram
Pingback: जहाँ ले चलोगे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: शिव समा रहे मुझमें और मैं शुन्य हो रहा हूँ भजन लिरिक्स Shiv Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections