आरती कीजे श्याम सुन्दर की,
मदनमोहन श्री राधा बर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
कनक सिंहासन राजत जोरि,
विनती करत सुरजन कर जोरि,
प्रनतपाल श्री गिरिवरधर की,
प्रनतपाल श्री गिरिवरधर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
चरणन बिच गंग बस आहि,
जिनको नाम लेत तर जाहि,
मृदुल मधुर श्री राधा बर की,
मृदुल मधुर श्री राधा बर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
प्राण तजे नहीं दिखत है जम,
आरती लेत जात सब मम तम,
जन ‘अंकुश’ के प्राणाधर की,
जन ‘अंकुश’ के प्राणाधर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
आरती कीजे श्याम सुन्दर की,
मदनमोहन श्री राधा बर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
- प्रेम रंग से भरी ये ब्रज की होरी लागे भजन लिरिक्स
- इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना भजन लिरिक्स
- बहारों फूल बरसाओ मेरे सरकार आए है भजन लिरिक्स
- तुम आए हो कलयुग में संसार के लिए भजन लिरिक्स
Singer / Lyrics – Ankush Ji Maharaj
आरती संग्रह आरती कीजे श्याम सुन्दर की आरती लिरिक्स
आरती कीजे श्याम सुन्दर की आरती लिरिक्स