इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के देशभक्ति गीत लिरिक्स | Insaf Ki Dagar Pe Bachho Dikhao Chal Ke Deshbhakti Geet Lyrics
इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के
दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना
सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदल के
इन्साफ की डगर पे…
अपने हों या पराए, सब के लिए हो न्याय
देखो कदम तुम्हारा, हरगिज़ ना डगमगाए
रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना संभल-संभल के
इन्साफ की डगर पे…
इन्सानियत के सर पे, इज़्ज़त का ताज रखना
तन मन की भेंट देकर, भारत की लाज रखना
जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के
इन्साफ की डगर पे…
- चित्र कूट के घाट घाट पर, भीलनी जोवे बाट राम मेरे घर आना भजन लिरिक्स | Chitrakut Bhajan Lyrics
- नाकोड़ा भैरूजी सबको प्यारे हैं भजन लिरिक्स | Nakoda Bheruji Bhajan Lyrics
- मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं देशभक्ति गीत लिरिक्स Deshbhakti Geet Lyrics
- आज हरी आये विदुर घर पावणा भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा भजन लिरिक्स Ganesha Deva Bhajan Lyrics
Video
insaaf ki dagar pe bachcho dikhao chal ke patriotic song with Hindi lyrics
गायक – हेमंत कुमार
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीत – नौशाद
फिल्म – गंगा जमुना