Aisi Chavi Mere Ram Ki Bhajan LyricsRam-Shyam bhajan
ऐसी छवि मेरे राम की,ऐसी छवि है मेरे श्याम की
एक कौशिल्या का दुलारा,दूजा यशुदा की आंखों का तारा
ऐसी छवि है……
कभी बाणों को धनु पर चढ़ाते, कभी बंसी की धुन पर नचाते,
कभी रघुवर कभी श्यामसुन्दर ,कभी गोपियों के चित्त को चुराते ,
प्यारी राधा प्रिया श्याम की,राम जी की सिया जानकी ,
ऐसी छवि है…….
बेर जूठे कभी छिलके खाकर,प्रिय सुदामा के तंदुल चबाकर,
अपने भक्तों का मान बढ़ाते, अपनी सारी हदों को भुलाकर,
ऐसी लीला रचाएं राम जी,ऐसी लीला दिखाएं श्याम जी ,
ऐसी छवि है……
पाप को कर खतम इस धरा से,राम ने पापी रावण को मारा,
धर्म रक्षा के खातिर मही से,श्याम प्यारे ने कंस संहारा,
ऐसी महिमा है रघुनाथ की,ऐसी महिमा है यदुनाथ की ,
ऐसी छवि है मेरे राम की,ऐसी छवि है मेरे श्याम की ,
- कृष्ण भजन ये बाल घुंगराले नैना काले काले भजन लिरिक्स
- राजस्थानी भजन बालासा म्हारा कीर्तन में आवो जी भजन लिरिक्स
- मनै इब बैरा पाट्या जिसकी सुन ले सेठ सांवरा
- गौरा भांग घोट के प्यादे प्यासे भोले भंडारी लिरिक्स
Aisi Chavi Mere Ram Ki Bhajan Lyrics Ram-Shyam bhajan Youtube Video
Ram Bhajan, राम भजन Lord Rama,भगवान राम Ramji, रामजी Ram Sita Bhajan,राम सीता भजनRam Hanuman Bhajan,राम हनुमान भजन Ramji Ke Bhajan,रामजी के भजन
Pingback: देव महादेव निराले है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: शिव तेरी ज्योत जले भजन लिरिक्स – Bhajan Collections