कदम कदम पर तूने मुझ पर,
इतने किए उपकार,
तेरी कृपा से आज सुखी है,
मेरा घर परिवार,
श्याम तेरी बड़ी कृपा है,
बाबा तेरी बड़ी कृपा है।।
कल की क्या मैं बात करूँ,
आज नहीं था अपना,
तेरी मेहर से सांवरे,
पूरा हुआ हर सपना,
अपनी दया की तूने मुझ पर,
इतनी करी बौछार,
तेरी कृपा से आज सुखी है,
मेरा घर परिवार,
श्याम तेरी बड़ी कृपा है,
बाबा तेरी बड़ी कृपा है।।
जब भी हारा हिम्मत,
साहस मेरा बढ़ाया,
ऊँगली पकड़ के मेरी,
मंजिल तक पहुंचाया,
हाथ फिराया सर पर मेरे,
तूने लखदातार,
तेरी कृपा से आज सुखी है,
मेरा घर परिवार,
श्याम तेरी बड़ी कृपा है,
बाबा तेरी बड़ी कृपा है।।
भटका नहीं कभी मैं,
जब जब दुखो ने घेरा,
आँखों को बंद करके मैंने,
ध्यान किया बस तेरा,
आके दिया है ‘कुंदन’ को तूने,
खुशियों का उपहार,
तेरी कृपा से आज सुखी है,
मेरा घर परिवार,
श्याम तेरी बड़ी कृपा है,
बाबा तेरी बड़ी कृपा है।।
कदम कदम पर तूने मुझ पर,
इतने किए उपकार,
तेरी कृपा से आज सुखी है,
मेरा घर परिवार,
श्याम तेरी बड़ी कृपा है,
बाबा तेरी बड़ी कृपा है।।