कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद भजन लिरिक्स | Kuch Nahi Bigdega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad Bhajan Lyrics
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद
हर ख़ुशी मिल जायेगी तुझे, चरणों में झुक जाने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
प्रेम के मंजिल के राही, कष्ट पाते हैं मगर,
प्रेम के मंजिल के राही, कष्ट पाते हैं मग़र,
बीज़ फलता है सदा,मिट्टी में मिल जानें के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
देख़कर काली घटा को, ए भ्रमर मत हो निराश,
देखकर काली घटा को, ए भ्रमर मत हो निराश,
बंद कलियाँ भी खिलेंगी,रात ढल जानें के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
पूछों इन फूलों से जाकर, छाई है कैसे बहार,
पूछों इन फ़ूलों से जाकर, छाईं है कैसे बहार,
कब तलाक काँटों पे सोया, डाल पर आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
जब तलक है भेद मन में, कुछ नहीं कर पायेगा,
जब तलक है भेद मन में, कुछ नही कर पाएगा,
रंग लाएगा ये साधन, भेद मिट जाने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
हर ख़ुशी मिल जायेगी तुझे,चरणों में झुक जाने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, प्रभु शरण आने के बाद
- आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- अवध से आज मिथला में भजन लिरिक्स Avadh Bhajan Lyrics
- गंगा किनारे भजन लिरिक्स| Ganga Kinare Bhajan Lyrics
- राम कथा सुन कर जाना भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- मानव तू है मुसाफिर भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- पकड़ लो बाँह रघुराई भजन लिरिक्स Raghurai Bhajan Lyrics
- मुझे तूने मालिक, बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- है करामात क्या उनके चरणों की रज मे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
Kuch Nahi Bigdega Tera Hari Sharan Aane Ke BaadRajan Ji Maharaj Ke Bhajan Lyrics | Prembhushan Ji Maharaj Ke Bhajan ki Lyrics | Bhajan Lyrics of Rajan Ji Maharaj | Rajan Ji Maharaj ke Bhajano Ki Lyrics Youtube Video
Kuch Nahi Bigdega Tera Hari Sharan Aane Ke BaadRajan Ji Maharaj Ke Bhajan Lyrics | Prembhushan Ji Maharaj Ke Bhajan ki Lyrics | Bhajan Lyrics of Rajan Ji Maharaj | Rajan Ji Maharaj ke Bhajano Ki Lyrics
Pingback: bhajans lyrics in hindi | हिंदी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: श्री दुर्गा चालीसा संपूर्ण | Shri Durga Chalisa Sampurna – Bhajan Collections