गंगा किनारे भजन लिरिक्स| Ganga Kinare Bhajan Lyrics
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
कह गए साधु कह गए कबीरा
कह गए साधु कह गए फ़कीरा
क्या तेरा क्या मेरा कबीरा
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
क्या तूने ले जाना सब यही रह जाना
मिटती है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चल जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
आग लगे जर जाना मुड़के फिर नहीं आना
मिटती है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चल जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
माटी में ही मिल जाना
गंगा किनारे चल जाना
मिटदि है मूरत जिन्दी ये वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
गाठ लगे तूट जाना
मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
फिर भूल जायेंगे फिर भूल जायेंगे
ओ गंगा किनारे चल जाना
मुड़के फिर नहीं आना
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना||
- Top 100 Best bhajans lyrics in America
- बाँध के घुंगरू नाचे हनुमत बाला जी भजन लिरिक्स Hanumat Balaji bhajan Lyrics
- मेरे बालाजी भजन लिरिक्स| Mere Balaji Bhajan Lyrics
- गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में भजन लिरिक्स Ram Ji Bhajan Lyrics
- श्री गोवर्धन वासी सांवरे लाल भजन लिरिक्स Sanwrey Lal Bhajan Lyrics
- जय शिव शंकर जय भोले नाथ भजन लिरिक्स Bholenath Bhajan Lyrics
- तुझमे शिवा मुझमे शिवा तन में शिवा मन में शिवा भजन लिरिक्स Shiva Bhajan Lyrics
- तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत लिरिक्स| Teri Mitti Mai Mil Jawa Geet Lyrics
Hansraj Raghuvanshi Songs Lyrics, Ganga Kinare Lyrics, BholeNath Bhajan Video
Hansraj Raghuvanshi Songs Lyrics, Ganga Kinare Lyrics, BholeNath Bhajan
Pingback: राजदुलारी भजन लिरिक्स| Rajdulaari Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: हम लोगों को समझ सको तो भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे भजन लिरिक्स | Banke Bihari Tere Naina Kajra Re Bhajan Lyrics – Bhajan Collections