गणेश भजन गजानन राखो लाज हमारी भजन लिरिक्स
स्वर – श्री गौरव कृष्ण जी गोस्वामी।
गजानन राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव है,
और पारवती महतारी,
गजानन राखो लाज हमारी।।
सबसे पहले तुम्हे बुलाए,
आओ गजानन आओ,
विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य तुम,
बाधा विघ्न मिटाओ,
आज वंदना करते है हम,
हे जग के उपकारी,
गजानन राखों लाज हमारी।।
मंगल दीप जलाकर तुमको,
मोदक भोग लगाए,
और आरती करे तुम्हारी,
कंचल थाल सजाए,
रिद्धि सिद्धियां चवर ढुरावे,
और पूजा करे तुम्हारी,
गजानन राखों लाज हमारी।।
गजानन राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव है,
और पारवती महतारी,
गजानन राखो लाज हमारी।।
- तेरा प्यार मिला सांवरे तेरा प्यार मिला भजन लिरिक्स
- जय भोले शंकर जय गंगाधारी भजन लिरिक्स
- आरती गिरिजा नंदन की गजानन असुर निकंदन की लिरिक्स
- मीरा हो गई रे दीवानी घनश्याम की लगन लगी हरी नाम की
Pingback: महादेव भजन लिरिक्स Mahadev Bhajan Lyrics – Bhajan Collections