गुरुदेव भजन गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना भजन लिरिक्स
Singer : Prakash Mali
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना।।
करुणानिधि नाम तेरा,
करुणा दिखलाओ तुम,
सोये हुए भागो को,
हे नाथ जगाओ तुम,
मेरी नाव भंवर डोले,
उसे पार लगा देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना।।
तुम सुख के सागर हो,
निर्धन के सहारे हो,
इस मन में समाये हो,
मुझे प्राणो से प्यारे हो,
नित माला जपू तेरी,
नहीं दिल से भुला देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना।।
पापी या कपटी हूँ,
जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
हे नाथ भुला ना मुझे,
तेरे चरणों का चेला हूँ,
तेरे दर का भिखारी हूँ,
मेरे दोष मिटा देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना।।
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना।।
- देना हो तो दे दे सांवरे क्यों ज्यादा तरसावे से भजन लिरिक्स
- कैकेई के वचन कठोर भरत के सुनतहि अंसुआ भर आए लिरिक्स
- मन रे काई करबा ने आयो देसी भजन लिरिक्स
- मैया को नाम अनमोल बोलो जय माता की भजन लिरिक्स
- जिसके ऊपर श्याम तुम्हारी मोरछड़ी लहराए भजन लिरिक्स
Pingback: रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन लिरिक्स – Bhajan Collections