गुरुदेव दया करके , मुझको अपना लेना ।
मैं शरण पड़ा तेरी , चरणों में जगह देना ।
करूणा निधि नाम तेरा , करूणा दिखलाओ तुम ।
सोए हुए भागों को , हे नाथ जगाओ तुम ।
मेरी नाव भंवर डूबे , इसे पार लगा देना ।
गुरुदेव दया। ……
तुमसुख के सागर हो , निर्धन के सहारे हो ।
इस तन में समाये हो , मुझे प्राणों से प्यारे हो ।
नित मालाजपूंतेरी , दिल सेनभुला देना ।
गुरुदेव दया। ……
पापीया कपटी हूँ , जैसा भी हूँ तेरा हूँ ।
घर – बार छोड़कर मैं , जीवन से अकेला हूँ ।
मैं दुःख का मारा हूँ , मेरे दुःखड़े मिटा देना ।
गुरुदेव दया। ……
मैं सबका सेवक हूँ , तेरे चरणों का चेला हूँ ।
हे नाथभुला ना मुझे , इस जग में अकेला हूँ ।
तेरे दर का भिखारी हूँ , मेरे दोष मिटा देना ।
गुरुदेव दया। ……