गुरु देव दया कर के मुझको अपना लेना भजन लिरिक्स| Guru Dev Daya Karke Mujhko Apna Lena BHajan Lyrics
गुरु देव दया कर के मुझको अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना
करुणानिधि नाम तेरा करुणा दिखलाओं तुम,
सोए हुए भागों को हे नाथ जगाओ तुम,
मेरी नांव भँवर डोले उसे पार लगा देना,
मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर के मुझको अपना लेना
तुम सुख के सागर हो निर्धन के सहारे हो,
इस मन में समाए हो मुझे प्राणों से प्यारे हो,
नित माला जपूँ तेरी नहीं दिल से भुला देना,
मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर के मुझको अपना लेना
पापी या कपटी हूँ जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
हे नाथ भुला ना मुझे तेरे चरणों का चेला हूँ,
तेरे दर का भिखारी हूँ मेरे दोष मिटा देना,
मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर के मुझको अपना लेना|
- राम दीवाना हनुमान भजन लिरिक्स
- सुनो अवध के वासियों सिया के राम भजन लिरिक्स
- कहाँ के पथिक कहाँ कीन्ह है गवनवा भजन लिरिक्स
- जगमग हुई अयोध्या नगरी भजन लिरिक्स
- सभी भक्त करते इन्तजार आओ भजन लिरिक्स
- जानकी नाथ सहाय करें भजन लिरिक्स
गुरु देव दया कर के मुझको अपना लेना भजन लिरिक्स| Guru Dev Daya Karke Mujhko Apna Lena BHajan Lyrics Youtube Video
Gurudev Bhajan, Guruji Ke Bhajan, GuruDev Daya Krke Bhajan Lyrics
Pingback: जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections