शिवजी भजन गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा भजन लिरिक्स
तर्ज – राधा ढूंढ रही किसी ने।
गौरा ढूंढ रही,
किसी ने मेरा भोला देखा,
भोला देखा मेरा भोला देखा,
भोला देखा मेरा भोला देखा,
गौरा ढूँढ रहीं,
किसी ने मेरा भोला देखा।।
गौरा तेरे भोला को काशी में देखा,
काशी में देखा, काशी में देखा,
भांग चबाते हुए,
ओ गौरा तेरे भोला को देखा,
गौरा ढूँढ रहीं,
किसी ने मेरा भोला देखा।।
गौरा तेरे भोला को हरिद्वार में देखा,
हरिद्वार में देखा, हरिद्वार में देखा,
गंगा बहाते हुए,
ओ गौरा तेरे भोला को देखा,
गौरा ढूँढ रहीं,
किसी ने मेरा भोला देखा।।
गौरा तेरे भोला को प्रयाग में देखा,
प्रयाग में देखा, प्रयाग में देखा,
डमरू बजाते हुए,
ओ गौरा तेरे भोला को देखा,
गौरा ढूँढ रहीं,
किसी ने मेरा भोला देखा।।
गौरा तेरे भोला को कैलाश में देखा,
कैलाश में देखा, कैलाश में देखा,
समाधी में लीन हुए,
ओ गौरा तेरे भोला को देखा,
गौरा ढूँढ रहीं,
किसी ने मेरा भोला देखा।।
गौरा ढूंढ रही,
किसी ने मेरा भोला देखा,
भोला देखा मेरा भोला देखा,
भोला देखा मेरा भोला देखा,
गौरा ढूँढ रहीं,
किसी ने मेरा भोला देखा।।
- मुझे तेरे खाटू धाम आना है वही मेरा ठिकाना है भजन लिरिक्स
- मेरा तो ये खाटू वाला लगता रिश्तेदार भजन लिरिक्स
- चल श्याम धणी के द्वार तू मौज करेगा भजन लिरिक्स
- सुनकर करुण पुकार ये सो नहीं सकता भजन लिरिक्स
- छोड़ के खाटू नगरी को मेरे घर आ जाओ श्याम भजन लिरिक्स
Pingback: प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा गणपति जगत खिवैया भजन लिरिक्स – Bhajan Collections