कृष्ण भजन चलने को मैं तैयार सांवरे मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे लिरिक्स
Singer – Hari Sharma
तर्ज – पलकों का घर तैयार।
चलने को मैं तैयार सांवरे,
मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे।।
इतना समय तो दे दो कान्हा,
बेटी को समझा दूँ,
पिता भाई का ध्यान तू रखना,
बस इतना बतला दूँ,
उसके कांधो पे दूँ,
थोड़ा भार सांवरे,
चलने को मै तैयार सांवरे,
मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे।।
बेटे से कहना है इतना,
पढ़ लिख कर कुछ बनना,
बहन ही तेरी माँ है अबसे,
ये है तुझे समझना,
मौका इतना तो दे,
एक बार सांवरे,
चलने को मै तैयार सांवरे,
मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे।।
पति से बस ये कह दूँ कान्हा,
भर दो माँग हमारी,
कही सुनी सब बिसरा देना,
भूल भी हो जो भारी,
इतनी विनती करो,
स्वीकार सांवरे,
चलने को मै तैयार सांवरे,
मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे।।
ये ना कहना कान्हा की,
मोह मैं नही छ्चोड़ रही हू
सच तो ये है हरी मैं सबसे,
नाते तोड़ रही हूँ,
ले चल मुझको तू अब,
अपने धाम सांवरे,
चलने को मै तैयार सांवरे,
मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे।।
चलने को मैं तैयार सांवरे,
मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे।।
- आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की भजन लिरिक्स
- हम है वृंदावन के वासी हम राधे राधे गाते है भजन लिरिक्स
- ज़माने की खाई है ठोकर हज़ार सहारा तेरा सांवरे लिरिक्स
- अम्बे रानी ने अपना समझ कर मुझे भजन लिरिक्स
Pingback: शबरी रो रो तुम्हे पुकारे कब आओगे मेरे राम भजन लिरिक्स – Bhajan Collections