जहाँ ले चलोगे भजन लिरिक्स| Jaha Le Chaloge Bhajan Lyrics
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूँगा,
यह जीवन समर्पित शरण में तुम्हारे,
तुम्ही मेरे सर्वस्व तुम्ही प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़ कर नाथ में किससे कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
ना कोई उलहना, ना कोई अर्जी,
करलो करालो तुम्हारी तो मर्जी,
कहना भी होगा तो तुम्ही से कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था,
तेरे हाथ अब मेरी सारी व्यवस्था,
कहाओगे नाथ जो भी, ख़ुशी से कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
तुम्हारे ही दिन है,तुम्हारी ही राते,
कृपानाथ सब है,तुम्हारी कृपा से,
नारायण प्रभु प्रेम, में पावन गहुंगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
- आये है मेरे रघुनाथ भजन लिरिक्स-Bhajan Lyrics
- Maa Tere Darshan Karne Aaya Hu Bhajan Lyrics
- Nakoda Ke Mandir Mai Bhakt Jo Bhi Aata Hai Bhajan Lyrics
- Ram Naam Ki Lut Machi Hai Bhajan Lyrics
- Pat Khol Mere Baba Bhajan Lyrics,पट खोल मेरे बाबा भजन लिरिक्स
- रूप सुहाना लागे भोले बाबा का भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- Jisne Marna Sikh Liya Hai Geet Lyrics
- भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
Rajan Ji maharaj Bhajan Lyrics, Jaha Le Chaloge Vahi Mai Chalunga Rajan Ji Bhajan Lyrics, Video
Rajan Ji maharaj Bhajan Lyrics, Jaha Le Chaloge Vahi Mai Chalunga Rajan Ji Bhajan Lyrics,