Jitni Chabi Bhari Ram Ne Utna Chale Khilona Bhajan Lyrics
जीवन मौत का खेल है पगले क्या रोना क्या धोना
जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना
रोते-रोते हंसना सीखो हंसते हंसते रोना
ऋषि मुनि क्या योगी ध्यानी और क्या पीर पैगंबर
खाली हाथ यहां से लौटे दारा और सिकंदर
साथ किसी के नहीं गया है यह चांदी और सोना
जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना
रोते रोते हंसना सीखो.
जिस दिन टूटेगी तेरी सांसों की जंजीरे
काम नहीं आएगी तेरी धरी रहे जागीरे
मौत के आगे चला न जग में किसी का जादू टोना
जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना
रोते रोते हंसना सीखो…
कोठी बंगले और मकान तेरी ये धन दौलत
पल दो पल की तेरी इज्जत पल दो पल की शोहरत
आज जो पाया तूने जग में कल पड़ेगा खोना
जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना
रोते रोते हंसना सीखो…
जीवन मौत का खेल है पगली क्या रोना क्या धोना
जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना
रोते-रोते हंसना सीखो हंसते-हंसते रोना
- तेरी तुलना किससे करूँ माँ तुमसा और ना कोई भजन लिरिक्स
- कहाँ रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार भजन लिरिक्स
- ओ बेटा शरवण पाणीड़ो पिलाय वन में बेटा प्यास लगी
- पहला थारी ममता ने मारो पछे मोयला ने मारो
- कुछ नहीं करुणानिधान चाहिए भजन लिरिक्स
Jitni Chabi Bhari Ram Ne Utna Chale Khilona Bhajan Lyrics Youtube Video
Chale Khilona Bhajan LyricsRam Bhajan,राम भजन Sitaram Bhajan,सीताराम भजन Lord Rama,भगवान रामRam Navmi Special Bhajan,राम नवमी भजन Hari Bhajan,हरी भजन Hare Ram Hare Ram
Pingback: अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत लिरिक्स| Teri Mitti Mai Mil Jawa Geet Lyrics – Bhajan Collections