राधा-मीराबाई भजन जीवन का आधार है मेरी राधा जी भजन लिरिक्स
स्वर – मेघा गर्ग।
तर्ज – काली कमली वाला।
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामयी सरकार है मेरी राधा जी,
आगे पीछे डोले जिसके बनवारी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जींवन का आधार हैं मेरी राधा जी,
करुणामयी सरकार है मेरी राधा जी।।
जो श्री राधा जपे किरपा वही पाए,
श्याम के मिलने से कोई रोक ना पाए,
ऐसी लखदातार है मेरी राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जींवन का आधार हैं मेरी राधा जी,
करुणामयी सरकार है मेरी राधा जी।।
जो भी सच्चे दिल से गाता है श्री राधे,
भवसागर से पार कर देंगी मेरी राधे,
भक्ति का अवतार मेरी राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जींवन का आधार हैं मेरी राधा जी,
करुणामयी सरकार है मेरी राधा जी।।
आ गया दरबार जो लौटा नहीं खाली,
आशाए पूरी करे वृषभान की लाली,
सपना है साकार है मेरी राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जींवन का आधार हैं मेरी राधा जी,
करुणामयी सरकार है मेरी राधा जी।।
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामयी सरकार है मेरी राधा जी,
आगे पीछे डोले जिसके बनवारी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जींवन का आधार हैं मेरी राधा जी,
करुणामयी सरकार है मेरी राधा जी।।
- शबरी रो रो तुम्हे पुकारे कब आओगे मेरे राम भजन लिरिक्स
- माँ का नाम जपे जा हर पल भजन लिरिक्स
- झलक पहले जैसी दिखानी पड़ेगी भजन लिरिक्स
- सांवली तेरी सूरत को मोहन देख मीरा दीवानी हुई है भजन लिरिक्स