जैन भजन जैन धर्म हमे प्राणों से भी प्यारा है भजन लिरिक्स
गायक – नमन धारीवाल इंदौर।
तर्ज – हारे हारे हारे।
जैन धर्म हमे,
प्राणों से भी प्यारा है,
धर्मो में ये धर्म,
बड़ा ही न्यारा है,
अहिंसावादी, है ये पंथ हमारे,
जहाँ प्रेम की गंगा बहे,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
तारणहार , मिले तीर्थंकर,
जंगम तीर्थ ,मिले है स्थावर,
श्रमण वेश को धारण किये जो,
उपकारी ये मिले है गुरुवर,
आओ भाव से, करले वंदना,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
दया दान और, क्षमापना,
जैनो के दिल मे ये भावना,
हो प्राणियों में, सद्दभावना,
‘दिलबर’ की है ये कामना,
जैन धर्म को करले हम नमन,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
जैन धर्म हमे,
प्राणों से भी प्यारा है,
धर्मो में ये धर्म,
बड़ा ही न्यारा है,
अहिंसावादी, है ये पंथ हमारे,
जहाँ प्रेम की गंगा बहे,
जिनशासन मिला रे,
भाग्य हमारा खिला रे।।
- गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा भजन लिरिक्स
- भव भव तारे माने गुरूसा तपधारी संत शिरोमणी लिखमोजी
- खम्मा खम्मा पीरजी रूनीचे रा धणी भजन लिरिक्स
- हार के मैं आया हूँ तेरे दरबार में भजन लिरिक्स
Pingback: श्री रामायण प्रारम्भ स्तुति हिंदी लिरिक्स – Bhajan Collections