जो खेल गए प्राणों पे, श्री राम के लिए, एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए भजन लिरिक्स | Jo Khel Gaye Prano Pe, Shri Ram Ke Liye, Ek baar to hath uthao Mere Hanuman Ke Liye Bhajan Lyrics
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
सागर को लांघ के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में बजा के आया,
माता अंजनी की,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
लक्ष्मण को बचाने की जब,
सारी आशाए टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाए संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
सालासर में भक्तो के,
ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर में ये ‘सोनू’,
दुखियों के दुखड़े काटे,
दुनिया से निराले,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
- Lyrics
- बिणजारी ए हँस हँस बोल भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- बांके बिहारी की देख छटा भजन लिरिक्स | Banke Bihari Ki Dekh Chata Mharo Mann Ho Gayo Lata Pata Bhajan Lyrics
- जय शनि देवा, जय शनि देवा आरती शनिदेव की आरती Jai Shani Deva, Jai Shani Deva Aarti Shanidev Ki Aarti
- मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- राम को देख कर के जनक नंदिनी, बाग़ में वो खड़ी की खड़ी रह गयी भजन लिरिक्स Ram Bhajan Lyrics
- सुबह शाम आठो याम यहीं नाम लिए जा खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा भजन लिरिक्स Hanuman Ram Bhajan Lyrics
Video Jo Khel Gaye Prano Pe, Shri Ram Ke Liye, Ek baar to hath uthao Mere Hanuman Ke Liye Bhajan Lyrics
Pingback: कुछ याद करो अपना पवनसुत वो बालपन भजन लिरिक्स Pavansut Balpan Bhajan Lyrics – Bhajan Collections