जो ना किस्मत में था,
ओ मेरे सांवरे,
तूने वो सब मुझे दे दिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।
ख्वाहिशे दिल की,
दिल मचलती रही,
मेरी ही बेबसी,
मुझ पे हंसती रही,
अब ना शिकवा गिला,
जिंदगी से रहा,
तूने अहसान इतना किया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।
सांवरे ये तुम्हारे है,
नजरे करम,
वर्ना इतने के भी,
कहाँ लायक थे हम,
ये तो किरपा तेरी,
सांवरे है बड़ी,
मुझको अपनी शरण में लिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।
सौंप कर डोर हाथों में,
तेरे प्रभु,
अपनी मस्ती में ‘कुंदन’,
ये सबसे कहूं,
दिन बदल ही गए,
जबसे तू सांवरे,
बन गया है मेरा साथिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।
जो ना किस्मत में था,
ओ मेरे सांवरे,
तूने वो सब मुझे दे दिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।।
कृष्ण भजन जो ना किस्मत में था ओ मेरे सांवरे भजन लिरिक्स
तर्ज – जो मेरी रूह को।
Pingback: श्याम भजन लिरिक्स Shyam Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: श्याम भजन लिरिक्स Shyam Bhajan Lyrics – Bhajan Collections